खूंटी: पुलिस ने तेल टैंकर में ले जाए जा रहे डोडा को बरामद किया है. इस टैंकर से पुलिस ने 60 क्विंटल डोडा जब्त किया है. पुलिस ने इस काम में शामिल टैंकर और एक ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि एक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टैंकर और डोडा सायको थाना क्षेत्र से निकाल कर यूपी भेजा जा रहा था. लेकिन गुप्त सूचना पर सायको पुलिस ने डोडा जब्त कर लिया. बरामद डोडा का बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ बताया जा रहा है.