लोहरदगा। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर लोहरदगा एसपी आर रामकुमार के निर्देश पर शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोहरदगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इस अभियान के दौरान लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भारी मात्रा में लोहरदगा पुलिस ने शराब बरामद किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। जिले में यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।
एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मेरले गांव निवासी चंदन साहू के घर में छापेमारी की। छापेमारी में कुल 441 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही चंदन साहू की निशानदेही पर बड़चोरगाईं निवासी काली उरांव के घर में भी छापेमारी की गई। यहां से कुल 27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। प्रत्येक पेटी में 750 एमएल के 12 बोतल रखे हुए थे। पुलिस की टीम ने कुल 578 बड़े बोतल और 46 छोटे बोतल शराब के जब्त किए हैं। मामले में चंदन साहू को गिरफ्तार किया गया है।