रांची: अपराधियों ने शनिवार की रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। शहर के हिंदपीढ़ी इलाके की पार्षद शबाना खातून के पति रिंकू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्नी रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 17 की मौजूदा निर्वाचित पार्षद हैं। अज्ञात अपराधियों ने हिंदपीढ़ी के बंशी चौक के पास इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बाइक पर फरार हो गए। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी में साफ-साफ दिख रहा है कि एक ही दिशा से दो बाइक पर सवार होकर आगे-पीछे कुल चार लोग आ रहे हैं।
इस दौरान कैमरे के ठीक नजदीक आने के बाद पीछे से आई बाइक पर बैठा व्यक्ति आगे चल रही बाइक पर बैठे व्यक्ति पर गोलियां चला रहा है। इसमें एक व्यक्ति घायल होकर नीचे गिर जाता है। बाइक अनियंत्रित हो जाती है। बाइक चालक जब तक कुछ समझ पाता है, दूसरी बाइक पर बैठे अपराधी घटनास्थल से फरार हो जाते हैं। घटना के कुछ मिनटों में ही सड़क से गुजर रहे लोग धीरे-धीरे मौके पर एकत्र होने लगते हैं। दावा किया जा रहा है कि इस वारदात में अपराधियों ने पार्षद पति को ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी हैं।
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग और पुलिस घायल व्यक्ति को आलम अस्पताल लेकर पहुंची। इसके बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग घायल को लेकर मेडिका गए। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने पार्षद पति को मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना के बाद भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद परिजन और मोहल्लेवासी आक्रोशित हैं। घटना स्थल पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार, साइबर डीएसपी यशोधरा हिंदपीढ़ी थाना, लोअर बाजार, डेली मार्केट सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई।
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
फिलहाल हत्या के पीछे जमीन का विवाद होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कई पहलुओं पर पुलिस छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि रिंकू अक्सर गुदड़ी चौक में हर दिन समय बिताया करते थे। शनिवार को इफ्तार के बाद हिंदपीढ़ी गए। इस बीच रेकी करते हुए उन्हें गोली मार दी गई। अपराधियों के द्वारा घर से रेकी किए जाने की आशंका है। पुलिस आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।