JoharLive Desk
राजगीर : बिहार में नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के दस्तूरपुर गांव के निकट फोरलेन पर ट्रैक्टर के पलट जाने से दो भाइयों की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोकलचक गांव निवासी शैलेंद्र कुमार का पुत्र अमित कुमार (15) अपने फुफेरा भाई सनी कुमार (14) के साथ कल देर रात ट्रैक्टर से जा रहा था तभी दस्तूरपुर गांव के निकट फोरलेन पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में अमित और सनी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि ट्रैक्टर चालक घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।