रांची। बीआइटी ओपी थाना क्षेत्र के स्टेशन के समीप स्थित कुएं से गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बीआईटी थाने की पुलिस को दी।
मृतक की शिनाख्त राम गोपाल सिंह (50) के रूप में की गयी है। वह 16 मार्च से लापता था। ओपी प्रभारी विपुल ओझा ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहा जा सकता है।