रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दिल्ली स्थित एम्स में रेफर किए जाने मामले में रिम्स की मेडिकल बोर्ड पर झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा है कि मेडिकल बोर्ड पर सरकार जांच बताए। झारखंड सरकार अच्छे से पूरे मामले की जांच कराए, ताकि सच्चाई सामने आ सकें।
इससे पूर्व श्री शाहदेव ने कहा कि जब रिम्स की मेडिकल बोर्ड ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स से एम्स रेफर किया है, तो एम्स ने क्यों भर्ती नहीं लिया है। एम्स के डॉक्टरों ने यह कहते हुए उन्हें वापस रांची भेज दिया कि इनका इलाज रांची में ही संभव है। हालांकि, जिस समय रिम्स ने लालू प्रसाद को दिल्ली रेफर किया था उसी समय कई संदेह उत्पन्न हो गए थे।