रांची में इस बार होली का बाजार बिलकुल नए अंदाज में नजर आ रहा है. बिक्री ऐसी है कि सुबह 8 बजे से ही अपर बाजार की दुकानें खुल जा रही हैं. इस बार होली में हर्बल रंग और गुलाल के साथ साथ मोदी मास्क की डिमांड सबसे जोरों पर है. कोलकाता से मंगाया जा रहा मोदी मास्क का स्टॉक रांची में चंद घंटे में ही खत्म हो जा रहा है. रांची के अपर बाजार में होली का बाजार सुबह से ही गुलजार नजर आ रहा है. बाजार में होली की पिचकारी से लेकर रंग और अबीर गुलाल समेत तमाम चीजें मौजूद हैं.
दरअसल पिछले साल कोरोना की वजह से होली के सामानों की बिक्री बेहद कम हुई थी. जिसको लेकर इस बार दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है. अपर बाजार के दुकानदार मोनू ने बताया कि इस बार ज्यादातर सामान कोलकाता और दिल्ली के बाजारों से पहुंचा है. कोरोना का संक्रमण कम होने की वजह से पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री अच्छी नजर आ रही है.
हालांकि रांची के होली के बाजार में इस बार कई तरह के मुखौटे हैं जिसमें राक्षस के कई रूपों के मुखौटों की संख्या सबसे ज्यादा है. इन सभी मुखौटों की कीमत 80 रुपये से 150 रुपये तक है. लेकिन, यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी की जीत ने होली के बाजार पर जैसे कब्जा कर लिया है. हर तरह ग्राहकों की ओर से मोदी ब्रांड की डिमांड की जा रही है.