पलामू। जिला के मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के गीताहर और लालीमाटी के इलाके में पुलिस ने 5 एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट कर दिया। पोस्ता के फसल सुदूरवर्ती जंगली इलाके में लगाया गया था। पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू के कुछ इलाकों में पोस्ता की फसल लगाई गई है। जिसके बाद इसी सूचना के आलोक में लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी और मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में अभियान शुरू कर कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान गीताहर और लालीमाटी के इलाके में पोस्ता की फसल मिली, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया। पुलिस के अनुसार मनातू के सभी इलाको में पोस्ता की फसल नष्ट कर दी गई है। इस दौरान मनातू थाना प्रभारी ने स्थानीय ग्रामीणों को पोस्ता की खेती नहीं करने की हिदायत दी और उनसे अपील की है। पूरे मामले में मनातू थाना में एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है। जिस इलाके में पोस्ता की खेती की गई थी। वह अति नक्सल प्रभावित इलाका है। इस इलाके से ही पलामू में एक दशक पहले पोस्ता की खेती की शुरुआत हुई थी।