रोहतास : दिनारा बिक्रमगंज स्टेट हाईवे के पास BDO की गाड़ी ने एक बच्ची को कुचल दिया। हादसे के बाद दिनारा के BDO संजय कुमार दास अपने ड्राइवर के साथ मौके से भाग गए। वहीं, स्थानीय लोगों ने बच्ची का प्राथमिक इलाज कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बच्ची को वाराणसी रेफर कर दिया है। घायल बच्ची दिनारा के रहने वाले अखिलेश कुमार सिंह की बेटी पलक कुमारी है। वह पढ़ाई कर अपने घर वापस आ रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे दिनारा BDO की गाड़ी ने मासूम को बुरी तरह से कुचल दिया। दुर्घटना दिनारा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है। बच्ची को रौंदने के बाद BDO और ड्राइवर मौके पर से भाग गए।
परिजनों से नहीं मिला कोई आवेदन
अखिलेश सहित पूरे परिजन पलक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी निकल गए हैं। वहीं, घटना की सूचना पाकर दिनारा थाना मौके पर पहुंच गई है। BDO की गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि फिलहाल घायल पलक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।