लोहरदगाः बुलबुल जंगल में 32 घंटे के अंदर लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ है, जिसमें CRPF का एक और जवान घायल हो गया है. लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल की घटना है. विगत 72 घंटे से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जिला पुलिस बल की टीम छापेमारी अभियान चला रही है.
छापेमारी अभियान के दौरान लैंडमाइन विस्फोट की चपेट में सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन का जवान आया. घायल जवान को तत्काल इलाज के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर से रांची ले जाया गया है. शुक्रवार को भी लोहरदगा में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे.