देवघर : पुलिस ने क्रूड ऑयल की डकैती करने की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान राजा कुमार दास, देवानन्द कुमार उर्फ देवा कुशवाहा, सोनू कुमार दास उर्फ विकास उर्फ पांडेया,सुदेश कुमार के रूप में की गई है। वहीं एक आरोपी को चोरी करने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद किया है।
गत 1 फरवरी की रात देवघर के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिला कि कुछ लोग डढ़वा नदी, चमारीडीह के समीप से होकर गुजरने वाली पारादीप-हल्दिया-बरौनी क्रूड ऑयल पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल की चोरी करने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर देवघर पवन कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी पाइपलाइन के आसपास मौजूद थे। इनके पास से कई उपकरण बरामद किए हैं। वहीं चोरी की योजना बना रहे एक और युवक को पकड़ा गया है।