JoharLive Desk
मुंबई : ‘लेडीज स्पेशल’ में आखिरी बार नजर आई अभिनेत्री बिजल जोशी टेलीविजन धारावाहिक ‘तेरा क्या होगा आलिया’ में नजर आएंगी। इस शो में विवाहित जोड़ी आलिया (अनुषा मिश्रा) और आलोक (हर्षद अरोड़ा) की कहानी दिखाई गई है। वे हाई-स्कूल से एक दूसरे को पसंद करते थे और अब वे उसी स्कूल में शिक्षक हैं।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बिजल ने कहा, “इसमें मैं अप्सरा नाम की लड़की की भूमिका निभाने वाली हूं। वह आलिया और आलोक की जिंदगी में अशांति लाने वाली है। वह एक चुलबुली गुजराती लड़की है और उसके लहजे में काठियावाड़ी प्रभाव झलकता है।”
अभिनेत्री ने आगे कहा, “सच कहूं तो मुझे ऐसा लगता है कि यह भूमिका मेरे लिए ही लिखी गई थी। हालांकि शो में यह एक छोटी भूमिका है।”
‘तेरा क्या होगा आलिया’ सोनी सब पर प्रसारित होता है।