कोलकाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने माओवादियों को फंडिंग के आरोप में कोलकाता के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम महेश अग्रवाल है।
एनआईए सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को ही महेश अग्रवाल नामक इस कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण कोलकाता स्थित उसके आवास पर छापेमारी कर एनआईए ने गिरफ्तारी की है। ट्रांजिट रिमांड के लिए अग्रवाल को आज एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया है।
एनआईए सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपित महेश अग्रवाल को रांची ले जाया जाएगा, जहां उससे पूछताछ होगी। पता चला है कि हवाला कारोबार और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल कर वह माओवादियों को हथियार आदि खरीदने तथा हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंडिंग करता था। इसमें और कौन-कौन शामिल हैं, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
पता चला है कि रांची में एनआईए एक माओवादी संगठन के खिलाफ जांच कर रही थी,उसी दौरान आय के स्रोत के बारे में जांच करने पर महेश अग्रवाल के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने माओवादियों को कुल कितनी फंडिंग की है, इस बारे में जांच की जा रही है।