गिरिडीह : निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगा माटी के समीप हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात को हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वाहनों में फंसे शव को निकालने की कोशिश हो रही है। बताया जा रहा है कि हादसा 2 ट्रकों के बीच आपसी टक्कर में हुआ। मरने वालों की पहचान ट्रक के चालक व सहचालक के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद वाहन मे फंसे शव को निकलने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक धनबाद से सरिया लादकर हजारीबाग जा रहा था। इस ट्रक के आगे कोयला लदा ट्रक चल रहा था। सबसे आगे एक एसयूवी चल रही थी। एसयूवी अचानक खराब हो गई।
यह देख कर कोयला लदे ट्रक चालक ने ब्रेक लिया। अचानक ब्रेक लेने के कारण सरिया लदा ट्रक कोयला लदे ट्रक के पीछे से टक्का गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में लदा सरिया चालक के कैबिन में जा घुसा गया । इससे धनबाद निवासी ट्रक चालक तारकेश्वर सिंह पिता स्व हक़ीमलाल सिंह 42 वर्ष और सहचालक धनबाद के गोधर 15 नंबर निवासी मनोज गोप पिता भोला गोप 38 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।