सरायकेला । सीनी ओपी क्षेत्र के उकरी मोड़ पर बोलेरो की चपेट में आने से विशेश्वर नायक ( 55 ) की मौत हो गई।
विशेश्वर नायक घर उकरी से बाजार जा रहा था। इस दौरान गांव के मोड़ पर सरायकेला की ओर से तेज गति से जा रहे बोलेरो ने उसे रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार रात की है।
बताया जाता है कि घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार होने की फिराक में था लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। पता चला कि वाहन सरायकेला का ही है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को भेज दिया। परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।