जहानाबादः घोसी थाना क्षेत्र के परावण गांव में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. उसके शरीर का ज्यादातर हिस्सा जल गया है. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद घर वाले ग्रामीणों के सहयोग से महिला को घोसी अस्पताल लाए. जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया. लेकिन प्राथमिक इलाज के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां से पटना रेफर कर दिया गया.
परिजनों ने बताया कि घर में काजल कुमारी गैस पर खाना बना रही थी. उसी दौरान गैस सिलेंडर लीक कर गया, जिससे गैस में ब्लास्ट हो गया और वह पूरी तरह से जल गई. डॉक्टरों ने इसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि महिला के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. महिला की हालत काफी चिंताजनक है. वो लगभग 75 प्रतिशत जल चुकी है.
उधर ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इससे घर के कई सामान भी जल गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.