सरायकेला: जिला में चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल बाजार में ट्रेलर की चपेट में आने से मां बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना मंगलवार की है. मृतकों की पहचान चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया पंचायत के हाथीनादा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सालंती टुडू और उसके 17 वर्षीय बेटा सुनील टुडू के रूप में हुई है. इस घटना के बाद हाथीनादा गांव में मातम पसर गया है.
सरायकेला के चांडिल थाना में ट्रेलर की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गयी है. मां और बेटा चांडिल बाजार से कपड़ा खरीदकर अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शम्भू शरण दास मौके पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. ये ट्रेलर जमशेदपुर का बताया जा रहा है.
सरायकेला के चांडिल थाना में हादसा के बारे में बताया जा रहा है कि वो ट्रेलर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान चांडिल बाजार के पास मां बेटे को ट्रेलर ने अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में मौके पर महिला और उसके पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इस दुर्घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी थी. घटना की जानकारी मिलने मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सड़क पर आवागमन को फिर से बहाल कराया. सरायकेला में रोड एक्सीडेंट को लेकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.