हजारीबाग : जिले में 1 छात्रा की ठंड लगने से मौत हो गई। घटना कटमकसांडी इलाके के डाँटो पंचायत अंतर्गत कूद गांव की है। इलाके में पिछले 72 घंटे से जबरदस्त ठंड पड़ रही है। बताया जाता है कि कूद निवासी हरिहर सिंह की बेटी कल्पना कुमारी को स्कूल से घर लौटने के दौरान ठंड लग गई थी। तबीयत अधिक खराब होने पर उसे इलाज के लिए कटकमसांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां लड़की का इलाज चला। 24 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि लड़की UPG प्लस टू हाई स्कूल डांटो में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। गत मंगलवार को स्कूल से घर लौटने के बाद लड़की की सेहत खराब हो गई। वह बुखार से पीड़ित हो गई थी। धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी।शनिवार को ठंड बढ़ने के साथ स्थिति और बिगड़ गई। चिकित्सकों ने लड़की के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें पता चला कि ठंड लगने के कारण वह बीमार हुई है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रधानाध्यपिका बेबी मनुवर ने बताया कि वह काफी प्रतिभावान व मेधावी छात्रा थी ।इस घटना स्कूल परिवार काफी मर्माहत है। इस संबंध में पूछे जाने पर COअनिल कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। प्रशासन की ओर से ठंड बढ़ने के बाद हर पंचायत के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
चिकित्सकों की सलाह माने, ठंड को हल्के में न लें
चिकित्सकों की माने तो ठंड के मौसम में लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। चिकित्सक डा. रंजीत पंडा ने बताया कि ठंड को हल्के में लेने की गलती भारी पड़ सकती है। बच्चे और वृद्ध लोगों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है। घर से बाहर निकलने के दौरान पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहले। घर में गर्म पानी का इस्तेमाल करें। हाथों को साफ रखें। अगर आपके परिवार में कोई बीमार है तो उसे दूसरे के संपर्क में आने से बचाएं। मास्क का इस्तेमाल करें। अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी हो तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।