कटकमसांडी। प्रखंड के लुपुंग पंचायत असधीर में विवाहित प्रेमिका अपने प्रेमी के घर समाप्त कर ली प्रेम लीला। मामला कंडसार पंचायत के बेलरगडडा गांव से नरसिंह राम की पत्नी मुलिया देवी का विवाह लगभग 5 -6 वर्ष पहले हुआ था। मुलिया देवी के 2 पुत्र अरविंद कुमार उम्र 5 वर्ष रंजीत कुमार उम्र 3 वर्ष है। लगभग 5 महीने से अनुज कुमार राम ग्राम असधीर निवासी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच अनुज कुमार राम और मुलिया देवी प्रेम परवाना चढ़ा।
मुलिया देवी ने अपने प्रेमी को बेलरगडडा गांव से प्रेमी के घर चली गई। मुलिया देवी के पति नरसिंह राम को यह बात पता चलने के बाद अपने गांव के कुछ पंचों के साथ असधीर गांव पहुंचते ही असधीर के पंचों के साथ रायशुमारी के लिए अनुज राम के घर बैठक की गई। इसी बीच मुरलिया देवी को पंचों के द्वारा कुछ बातें ना गुजरी जिससे मुलिया देवी ने जहर खा ली। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।
जिससे उनकी मौत हुई है, मृतक का परिवार वाले अभी तक नहीं पहुंचे से ग्रामीण काफी चिंतित थे।पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार रवि के द्वारा कटकमसांडी थाना प्रभारी को यह सूचना दिया गया। दूरभाष पर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं आया है, लेकिन पंचायत के मुखिया के द्वारा सूचना मिला है इस विषय को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई करूंगा।