हजारीबाग/चरही। चरही रेलवे साईडिंग के पास अवैध कोयला लदे तीन ट्रक को रोककर वसूली करने के मामले में एक नया मोड़ आया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो और वीडीयो तेजी से वाइरल हुआ है। वायरल वीडीयो में बाबू करीम नाम का व्यक्ति यह स्वीकार करते दिख रहा है कि उसने पत्रकारों को मैनेज करने के लिए 45,000 रूपये लिये थे, जिसे उसे पत्रकारों के बीच बांटने थे।
वहीं एक अन्य वायरल ऑडियो में एक मनोज नाम का शख्स चरही के आरटीआई कार्यकर्ता शमसेर आलम से उस दिन हुए पैसे के लेन देन संबंधित बाते कर रहा है। जिसमें शमसेर कुछ पत्रकारों को पैसे देने की बात को स्वीकार भी कर रहे हैं। अब ये पैसे उस दिन दिये गये या बाद में इसकी पुष्टि नहीं हो पायी। इस संबंध में जब आरटीआई कार्यकर्ता से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका कॉल फारवर्ड पाया गया और उनसे संपर्क नहीं हो सका।
क्या है मामला
3 नवंबर 2021 को ट्रक रोककर वसूली करने की खबर को प्रमुखता से छापा था। जिसमें चरही के पत्रकारों द्वारा थाना प्रभारी के सामने ट्रक रोककर वसूली करने की बात कही गयी थी। खबर छपने के बाद चरही के पत्रकारों में काफी रोष था और उनलोगों ने मांग की थी कि जो भी पत्रकार इन कुकृत्यों में लिप्त हैं उनके नाम का खुलासा किया जाय। पैसा किसने लिया किसको दिया इसका खुलासा हो लेकिन ऐसा नहीं हो सका था।
साथ ही पत्रकारों ने ये भी मांग किया था कि थाना प्रभारी अगर वहां मौजूद थे तो वे ये बताए कि वहां कौन कौन पत्रकार उपस्थित थे। अब यह वीडीयो और ऑडियो वायरल होने के बाद पत्रकारों ने जिला प्रशासन से कहा है कि पुलिस बॉबी करीम से कड़ाई से पूछताछ करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। क्योंकि इसके अकाउंट में ही ऑनलाइन पैसा भेजा गया था। इसने किन पत्रकारों को पैसे बांटे इसका खुलासा किया जाय और दोषियों पर कार्रवाई की जाय।