भागलपुर : भागलपुर में एक नशेबाज युवक ने अपनी नशे की लत के चलते पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसने अपने 3 महीने के बच्चे की भी हत्या करने की कोशिश की। युवक ने पत्नी से नशे के लिए पैसे मांगे थे। पत्नी ने मना किया तो वह बौखला गया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। आरोपी के पिता ने उसे फांसी की सजा मांगी है।
घटना गुरुवार रात की है। भागलपुर के खरीक थाना क्षेत्र के टठेल गांव का आनंद उर्फ धीरज ठाकुर नशे का आदी है। वह शराब, गांजा, स्मैक जैसे तमाम तरह का नशा करता है। उसके पिता शंभू ठाकुर ने बताया- ‘‘गुरुवार रात जब घर के सभी लोग सोए हुए थे, तभी बहू देवता कुमारी (25) की चीख से सबकी नींद खुल गई। उसकी चीख सुनकर मैं और मेरी पत्नी जब अपने बेटे आनंद के कमरे की ओर बढ़े तो वहां का नजारा देखकर दोनों के होश उड़ गए। वहां बहु और पोता अमरजीत (3 महीने) खून से लथपथ पड़े हुए थे। रूह कंपा देने वाले इस नजारे को देखकर तुरन्त पुलिस को फोन किया।’’
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। देवता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई।
पिता बोला- बेटे को फांसी हो
आरोपी के पिता शंभु ठाकुर ने कहा- ‘‘मेरे बेटे ने नशा पूरा करने के लिए मेरी बहू से पैसे की मांग किया करता था, नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता था। मेरे बेटे को फांसी की सजा दी जाए।’’