जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक ईस्ट यार्ड मेन लाइन लोको के पास मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गईं. मालगाड़ी अपलाइन से टाटानगर आ रही थी तभी यह हादसा ईस्ट यार्ड मेन लाइन के पास घटी है. मेन लाइन होने के कारण अप डाउन लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गई. ट्रेन के घंटों रुक जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. फिलहाल, घटना किस कारण घटी इसका पता लगाया जा रहा है
कई ट्रेन का परिचालन प्रभावित
घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम टाटानगर घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. टाटानगर से गुजरने वाली अप ट्रेन दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम, उत्कल, पटना जाने वाली टाटा-दानापुर और छत्तीसगढ़ दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत टाटा-हटिया, हटिया पैसेंजर रास्ते में फंस गई. जबकि डाउन में ओडिशा की संपर्क क्रांति हावड़ा गीतांजलि अहमदाबाद फंसी रही. जिसके कारण हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया. दोनों ट्रेनों को खड़कपुर से मिदनापुर चांडिल होकर चक्रधरपुर से मार्ग पर चलाया जाएगा. टाटानगर स्टेशन पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को वापस चांडिल जय चंडी पहाड़ आद्रा होकर खड़कपुर के रास्ते भुवनेश्वर भेजा जा रहा है. वहीं, पूरी से आ रही ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस को अभी खड़कपुर से चांडिल जय चंडी पहाड़ आद्रा होकर खड़कपुर के रास्ते चलाने का आदेश दिया है.
ट्रेनों के विलंब होने से यात्री परेशान
ट्रेनों के मार्ग बदलने और ट्रेनों के विलंब होने से टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्री परेशान हैं. जिनके लिए प्लेटफार्म नंबर एक में सुविधा केंद्र बनाकर उनकी सहायता की जा रही है.
घटना में कोई हताहत नहीं
चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम ए.के. साहू ने बातया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे को नुकसान हुई है. रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा है. जल्द ही इस रूट पर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.