रांची: रेमडीसीवीर कालाबाजारी जांच मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने ग्रामीण एसपी को सरकारी गवाह बनाये जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने कहा कि जब इस केस की मॉनिटरिंग हाईकोर्ट कर रहा है, तो कोर्ट को विश्वास में क्यों नहीं लिया गया। अब तक केस से संबंधित जांच की पूरी रिपोर्ट और अभिलेख प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।
मालूम हो की रेमडीसीविर समेत अन्य महत्वपूर्ण दवाइयों की कालाबाजारी की खबरों पर झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। जिसके बाद इस मामले की जांच सीआईडी को दी गई थी।