चाईबासा : झीकपानी-डांगुवापोसी रेलखंड के बड़ामहुलडीहा गांव के टोला सपरमगुटू के रेलवे फाटक से कुछ दूर रेलवे पोल संख्या 352/15 ए के पास स्थित रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। मंगलवार सुबह जब लोग इस ओर पहुंचे तो उन्हें शव दिखा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आशंका जाहिर की जा रही है कि ट्रैक पार करने के दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं की जा सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। ग्रामीण और पुलिस के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह या बीते सोमवार की रात को रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई होगी। शव को देखने से लग रहा है कि युवक की 30 आसपास की होगी।