सरायकेला: कपाली ओपी क्षेत्र के अंतर्गत डोबो सतनाला डैम में वीडियो बनाने के दौरान 22 वर्षीय युवक आफताब अंसारी डूब गया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. NDRF की टीम ने रविवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया. गौरतलब है कि मृतक छात्र आफताब अंसारी ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला था और वह करीम सिटी कॉलेज में पढ़ता था.
मृतक युवक आफताब अंसारी शनिवार देर शाम अपने दोस्तों के साथ सतनाला डैम घूमने गया था. वहां सभी नहाने उतरे. डैम के पानी में उतर कर डुबकी लगाने का सेल्फी ले रहे थे. वीडियो बना रहे थे.
आफताब भी पानी में बार-बार कूद रहा था. इस फोटोशूट के दौरान अचानक वह पानी में घुसा तो फिर बाहर नहीं निकला. उसका कोई अता-पता नहीं चला. इस बीच अन्य युवकों ने स्थानीय लोगों से कह कर पुलिस को सूचित किया. कल देर रात से ही पुलिस शव की खोजबीन में जुटी थी, वहीं रविवार सुबह NDRF की विशेष दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आफताब अंसारी का शव निकाल लिया.
NDRF और स्थानीय कपाली ओपी पुलिस के सहयोग से शव निकाले जाने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया. इस दौरान पुलिस के साथ परिजनों की नोंकझोंक भी हुई. परिजनों ने अपने समर्थकों के साथ जबरन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर ले गए.