Joharlive Team
रांची। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार जिले के बड़ाम ओपी क्षेत्र स्थित बड़ाम गांव में हुई है। आरोपी पति सीपी आईंद ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी रेखा किंडो की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पति सीपी आईंद को शक था कि उसकी पत्नी रेखा किंडो का किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध है इसी को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ।विवाद के दौरान ही सीपी आईंद ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।वहीं बताया जा रहा है कि सीपी आईंद सीसीएल के दरभंगा हाउस में कार्यरत है महिला के तीन बच्चे है।
इधर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति झोलिवुड में पैसा लगवाकर फ़िल्म ,एलबम भी बनवाता था।वहीं पति के किसी युवती से सम्बन्ध को लेकर हमेशा पति पत्नी में लड़ाई होता था।रात में दोनों में कहासुनी हुई थी सुबह विबाद बढ़ा और पति ने पत्नी की हत्या कर दी।