Joharlive Team
डालटनगंज: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह कार और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस जवान अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ कार से डालटनगंज से रांची की ओर जा रहे थे तभी पोखराहा गांव के समीप कार और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा रहा है।