Joharlive Team
रामगढ़: झारखंड में रामगढ़ जिले के गोला रजरप्पा मार्ग के कुस्टेगढ़ा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि मुरपा गांव निवासी कृष्णा यादव (19) , टेकलाल यादव (24) और बहादुर करमाली कुसुमडीह स्थित एस एलॉय प्लांट में काम करते थे। सोमवार की देर रात छुट्टी के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में रजरप्पा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर भी सड़क किनारे पलट गया।
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में कृष्णा और टेकलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बहादुर करमाली गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से गोला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।