Joharlive Team
धनबाद। जिले के महुदा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के तेलमच्चो ब्रिज से एक विवाहिता ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका का नाम पूनम देवी है. पूनम बाघमारा प्रखंड अंतर्गत माटीगड़ा की रहने वाली थी और उसकी शादी 2 साल पहले बोकारो स्थित नावाडीह पंचायत के नावाडीह गांव में विजय रजक पिता शक्तिपद रजक से हुई थी। महिला की 7 माह की एक बेटी है। ग्रामीणों की सूचना पर महुदा पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।