Joharlive Desk
हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 1560 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि जिले के औद्योगिक थाना रिपीट औद्योगिक थाना क्षेत्र के पासवान चौक पर शनिवार की देर रात गश्त के दौरान दो ट्रकों पर लदी 1100 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। मौके से पंजाब निवासी शराब कारोबारी निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर गांव स्थित एक ठिकाने से देर रात 290 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से एक बोलेरो और कार जब्त की गयी है। वहीं जिले के सराय थाना क्षेत्र के फतेहपुर फुलवरिया गांव से एक पिकअप वैन पर लदी 170 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद कुल 1560 कार्टन शराब की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपये है।