Joharlive Team
चाकुलिया। मवेशी तस्करों द्वारा लगातार ट्रक और कंटेनर में मवेशियों को लादकर बंगाल में पहुंचाने का काम जारी है। इसी दौरान झारखंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच ट्रक और एक पिकअप वैन में लोड गाय और बछड़ा को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी काजल दूबे के नेतृत्व में हुई है। पुलिस टीम ने एनएच से इन ट्रकों और पिकअप वैन को देर रात पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम देर रात गस्ती के दौरान जाथा मोड़ के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली की मवेशी तस्कर ट्रक और पिकअप वन में मवेशी लोड कर रांची के रास्ते बंगाल जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इन वाहनों को रंगेहाथ मवेशियों के साथ गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया है। देर रात कार्रवाई के बाद बुधवार सुबह मवेशियों से भरी वाहन को चाकुलिया हवाई पट्टी में संचालित ध्यान फाउंडेशन संस्था के नंदी शाला में गाय और बछड़े को देखभाल करने के लिए सौंपा गया है। ट्रक पर गौ को इस कदर लोड किया गया था कि कुछ बछड़े ट्रक में दबकर अपना दम तोड़ दिए। वहीं एक बछड़े की स्थिति काफी दयनीय थी जिसका उपचार ध्यान फाउंडेशन के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।