Joharlive Team
बड़कागांव: एनटीपीसी के द्वारा कन्वेयर बेल्ट बिछाने को लेकर बड़कागांव में बड़का छपा गांव में ग्रामीणों व एनटीपीसी के अधिकारियों व पुलिस के बीच झड़प हो गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी नोटिस दिये और मुआवजा पूरा किये एनटीपीसी ने अपने पावर का इस्तेमाल कर हमलोगों के मकान व जमीन को कब्जाने का प्रयास किया है।
ग्रामीणों ने कहा कि अचानक एनटीपीसी के अधिकारी और 150 से ऊपर जवानों को देखकर गांव वाले हैरत में पड़ गये। 5 जेसीबी मशीन को लेकर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को वहां से हट जाने को कहा और कई घरों को जमींदोज कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होने इससे इंकार कर दिया तो कई लोगों को पीटा गया।
ग्रामीणों ने कहा कि पहले एनटीपीसी जमीन का मुआवजा कैंप लगाकर रैयत को हाथों-हाथ देती थी। लेकिन अब यह किसी कंपनी के माध्यम से दिया जाता है। जिसमें हमलोगों को बहूत परेशानी होती है। अ•ाी तक कई रैयतो को मुआवजा नहीं मिला है। कंपनी ने ना तो मुआवजा दिया और ना ही किसी तरह की सूचना दी गयी