Joharlive Team
दुमका। जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली है। इन दोनों में से एक बादल चंद्र रेलकर्मी है तो दूसरा विवेक कुमार स्नातक का छात्र है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन पर चतुर्थ वर्ग के पद पर कार्यरत कर्मचारी बादल चंद्र महतो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह बोकारो जिले के चंदनक्यारी का रहने वाला है। बरमसिया गांव में वह एक किराए के मकान में रहता था। आज सुबह जब उनका एक सहकर्मी ड्यूटी पर जाने के लिए बुलाने आया तो कमरे का दरवाजा बंद पाया। काफी आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो अगल बगल के लोगों के सहयोग से दरवाजा खुलवाया गया।मौके पर शिकारीपाड़ा पुलिस पहुंची। मामले की जांच जारी है।
नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर इलाके में विवेक कुमार नामक स्नातक के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। युवक दुमका के मोहलपहाड़ी गांव का रहने वाला था और अपने मौसा के घर में रहकर पढ़ाई करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है। इन दोनों मामले में अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।