Joharlive Team
पलामू। अति नक्सल प्रभावित इलाके मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर में एक नक्सली, उसकी पत्नी और एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई है। पूरी घटना जमीन विवाद में हुई है। नक्सली ने जमीन विवाद में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या की, तो ग्रामीणों ने नक्सली और उसकी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। घटनास्थल बिहार सीमा से सटा हुआ है और अति नक्सल प्रभावित है. एसपी संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल के लिए पुलिस रवाना हो गई।