Joharlive Team
रांची। शहर के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के डिबडीह के पास एक कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और कटे हुए सिर को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
अरगोड़ा और डोरंडा थाना के बॉर्डर के पास कटे हुए सिर मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।जानकारी मिलने पर दोनो ही थाने की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि जिस जगह पर कटा हुआ सिर मिला वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पड़ता है।अरगोड़ा थाना पुलिस ने आसपास के लोगों से कटे हुए सिर की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं पाया। कटा हुआ सिर किसी पुरुष का है।
अरगोड़ा पुलिस ने कटे हुए सिर को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेज दिया है। वहीं कटे सर की तस्वीर के पहचान के लिए जिले के सभी थानों को तस्वीर भेजी गई है। अगर सिर की पहचान नहीं होती है तो फिर उसका डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा।
जिस स्थान पर कटा हुआ सिर पुलिस ने बरामद किया है। उससे कुछ ही दूरी पर एक श्मशान भी है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि दाह संस्कार के बाद जानवरों ने सिर को वहां से खींचकर दूसरे जगह लाया होगा, हालांकि यह पूरी तरह से जांच का विषय है।