Joharlive Team
रांची। गुरुवार को छठी JPSC को लेकर जज संजय कुमार द्विवेदी और जज राजेश के बेंच में 16 केस की सुनावई हुई। आज दिलीप कुमार सिंह वाद में कोर्ट ने ऑर्डर दिया कि 326 चयनित अभ्यर्थियों को पार्टी बनाया जाए।इसके लिए उनको समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना देने के लिए कहा गया है।अब अगली सुनवायी 11 नवंबर तय की गई है। वहीं दूसरी ओर राहुल कुमार वाद सबसे पुराना और महत्वपूर्ण माना जा रहा है आज के सुनवाई में इन्टरवेनेर ने 4 हफ्ते का समय मांगा है इसकी भी सुनवाई 11 नवंबर निर्धारित की गई है।
वहीं दूसरी ओर जज राजेश शंकर के बेच में भी छ्ठी JPSC को लेकर अन्य महत्वपूर्ण केस कृष्णा मुरारी चौबे वाद में सुनवाई हुई जिममें जज से कड़ा रुख अपनाते हुए सरकारी अधिवक्ताओं को फटकार लगायी और अगली सुनवाई तारीख सोमवार 28 सितंबर मुकर्रर की। इसकी जानकारी JPSC अभ्यर्थी अनिल पन्ना, राजकुमार मिंज और शशि पन्ना ने दिया।