Joharlive Team
रांची। झारखंड में आलू की कीमत में अचानक इजाफा हो गया है, एक सप्ताह के अंदर आलू का खुदरा भाव 8 से 10 रुपए प्रति किलो बढ़ गया है। वहीं, लाल आलू की खुदरा कीमत 35 रुपए प्रति किलो हो गई है। प्याज के दाम भी लोगों को रुलाने लगे है. एक सप्ताह के अंदर प्याज की कीमत में 5 रुपए का उछाल हुआ है और प्याज का थोक भाव 17 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचा है। जबकि खुदरा में प्याज 20 से 22 रुपए प्रति किलो मिल रहा है।
आलू कारोबारियों के अनुसार बारिश के कारण फसल बर्बाद हुआ है। जिसका सीधे असर रांची के थोक बाजार पर भी पड़ा है। रांची के बाजार में फिलहाल बंगाल से आलू आ रहा है। जिसकी थोक कीमत 23 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक जा पहुंची है। जबकि लाल आलू की थोक कीमत 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। वहीं लाल आलू की खुदरा कीमत 35 रुपए किलो तक जा पहुंची है।
वहीं, रांची में प्याज के थोक विक्रेता सन्नी ने कहा कि दक्षिण भारत में भारी बारिश होने के कारण प्याज की कीमत में इजाफा हुआ है। एक सप्ताह पूर्व जहां प्याज की थोक कीमत 10 से 11 रुपया प्रति किलो था, वहीं अब इसकी थोक कीमत 17 रुपए प्रति किलो हो गया है। फिलहाल रांची के मंडी में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के नासिक से प्याज आ रहा है।
जाहिर है इन दिनों रांची के थोक बाजर में आलू-प्याज की कीमतों में उछाल हुआ है, जिसका सीधा असर खुदरा बाजार में भी देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण जहां प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है तो वहीं, आलू के भाव भी बढ़े हैं।