Joharlive Team
मेदिनीनगर: पांकी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई कर उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के एक सक्रिय उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने कोविड जांच के बाद उग्रवादी को जेल भेज दिया। पकड़े गए उग्रवादी के पास से पुलिस ने नक्सली पर्चा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, उग्रवादी की पहचान ललन भुइयां के रूप में की गई है। थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार रमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी उग्रवादी रतन पंचायत के सालमगीरी गांव में आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम ललन भुइयां बताया। उसने जानकारी दी कि वह उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लिए काम करता है।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया उग्रवादी लेवी (रंगदारी), अपहरण, हत्या की घटनाओं में शामिल रहा है। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी।