Deoghar : कुंडा थाना क्षेत्र स्थित हथगढ़ मोड़ में देवघर पुलिस पर हुए हमले में शामिल आरोपी हृदय राउत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बेहद नाटकीय तरीके से आरोपी हृदय राउत को देवघर एसडीपीओ कार्यालय के पास से मंगलवार के दिन गिरफ्तार किया है। देवघर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया में आरोपी हृदय राउत द्वारा पुलिस के जवानों की पिटाई करने का कई वीडियो मौजूद है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर नेशनल हाइवे 114A पर आवागमन बाधित करने तथा ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज, मारपीट और अभद्र व्यवहार करने पर एफआईआर किया गया है। एफआईआर महिला पुलिसकर्मी ममता देवी के बयान पर दर्ज किया गया है। इस मामले में कुंडा थाना में कांड संख्या 58/25 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 121(2), 125(बी), 126(2), 132, 133, 135, 190, 191(2), 191(3), 192(1), 195(1), 196(सी), 54, 109(1), 115(2), 117(4), 221, 224, 301, 324(2), 326(एफ), 352, 351(2), 62(2) और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है।
Also Read : नाबालिग से दु’ष्कर्म के दोषी को 25 साल की सजा, 50 हजार रुपये जुर्माना
Also Read : अपनी असलियत उजागर होने के डर से हेमंत सरकार ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख : बाबूलाल
Also Read : DGP अनुराग गुप्ता की सर्टिफिकेट को फर्जी बताने वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला कब… जानें
Also Read : पटना में कांग्रेस ने निकाला ‘संविधान बचाओ पैदल यात्रा’, BJP पर साधा निशाना
Also Read : ध्वनि प्रदूषण रोक पर रांची छोड़ अन्य जिलों की नहीं मिली रिपोर्ट, HC नाराज
Also Read : भामाशाह जयंती पर JDU कार्यालय में हुआ भव्य कार्यक्रम, CM ने खुद किया नेताओं का स्वागत
Also Read : बिजली के खंभे से टकराई बाइक, एक की मौ’त, दो घायल