Pakur : ग्राम सेवक वतन कुमार को ACB की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे 10 हजार रुपये लेते रंगेहाथ दबोचा गया है। WLV यानी ग्राम सेवक वतन कुमार पाकुड़ के जमशेरपुर पंचायत में पोस्टेड है। दुमका ACB की टीम ने वतन कुमार को पाकुड़ स्थित दफ्तर से उसे दबोचा है। ACB के DSP मुनु टुडू ने बताया कि असिकुल नाम के एक शख्स ने ग्राम सेवक के खिलाफ शिकायत की थी। असिकुल ने एसीबी को बताया था कि सिंचाई कूप निर्माण कराने के एवज में उससे ग्राम सेवक ने 20 हजार रुपये बतौर घूस मांगी थी। वह घूस नहीं देना चाहता था, इस चलते एसीबी के पास पहुंच गया। ACB की टीम ने जांच में मामला सही पाया। इसके बाद असिकुल को 10 हजार रुपये देकर ग्राम सेवक के पास भेज दिया। ग्राम सेवक ने जैसे ही असिकुल से घूस के पैसे अपने हाथों में लिया, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। घूसखोर ग्राम सेवक वतन कुमार को एसीबी की टीम अपने साथ दुमका ले गयी।