Patna : राजधानी पटना में भामाशाह जयंती के अवसर पर JDU के प्रदेश कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार के CM नीतीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और मंत्रियों का स्वयं स्वागत कर सभी को चौंका दिया. कार्यक्रम की शुरुआत में JDU के एमएलसी ललन सराफ हाथ में पारंपरिक साफा और चुनरी लिए खड़े थे. जैसे ही CM नीतीश कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, उन्होंने खुद ललन सराफ के हाथ से साफा और चुनरी लेकर पहन ली और फिर मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को भी सम्मानित किया.
दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर पटना के पुनाईचक पार्क में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ़ मोहम्मद खान जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
उक्त अवसर पर माननीय विधानसभाध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/o4qEVuJAtq
— Janata Dal (United) (@Jduonline) April 29, 2025
CM ने शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, MLC संजय सिंह समेत अन्य नेताओं को भी साफा पहनाकर और गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया. कार्यक्रम का आयोजन JDU के एमएलसी ललन सराफ द्वारा किया गया था. हालांकि CM सिर्फ 8 मिनट तक ही कार्यक्रम में रुके, लेकिन उनके आत्मीय स्वागत ने सभी का ध्यान खींचा. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर सभी को अभिवादन किया और वहां से रवाना हो गए.
इससे पहले भामाशाह जयंती के उपलक्ष्य में पटना के पुनाईचक पार्क स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, जदयू महासचिव कमल नोपानी समेत कई अन्य राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी माल्यार्पण कर भामाशाह को श्रद्धांजलि दी.
Also Read : 1 मई से ATM निकासी शुल्क में होगा बड़ा बदलाव, जानें क्या
Also Read : गया रेलवे डिपो में CBI की छापेमारी, इंजीनियर समेत तीन हिरासत में