Gaya : गया जिले के FCI गोदाम स्थित सेंट्रल ट्रैक डिपो को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और रेलवे की विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. करीब 11 घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद टीम डिपो इंचार्ज वरीय प्रशाखा अभियंता (SSE) आर. डी. चौधरी और खलासी पद पर कार्यरत कर्मचारी राजेश को विशेष पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. मिली जानकारी के अनुसार टीम दिन के करीब 11 बजे डिपो पहुंची थी और वहां मौजूद कर्मचारियों से लंबी पूछताछ की गई. कार्रवाई के केंद्र में गया स्थित पी-वे/टीडी विभाग का डिपो है, जहां से पूर्व मध्य रेलवे के सभी पांच मंडलों में ट्रैक संबंधित सामग्री की आपूर्ति की जाती है.
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस कार्रवाई का संबंध डीडीयू मंडल के डेहरी-ऑन-सोन में हुई हालिया छापेमारी से जुड़ा है. डेहरी और सोननगर में रेल सामग्री की चोरी और उसके जरिए अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामलों की जांच के तहत CBI की नजर कई पूर्व अधिकारियों पर है. इससे पहले सासाराम में एक सेवानिवृत्त रेल अधिकारी के आवास पर भी छापेमारी की गई थी. मंगलवार सुबह भी CBI और रेलवे विजिलेंस की टीम फिर से गया जंक्शन के पी-वे कार्यालय और स्टोर में जांच के लिए पहुंची. इस दौरान टीम ने दस्तावेजों की गहन छानबीन की, लेकिन कर्मचारियों द्वारा रजिस्टर और चालान की जानकारी नहीं दी जा सकी. फिलहाल CBI और विजिलेंस टीम की जांच जारी है और कई कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. मामला रेलवे डिपो से जुड़े लेन-देन और संभावित भ्रष्टाचार की दिशा में जांच को संकेत करता है.
Also Read : 14 साल के इस खिलाड़ी को नीतीश सरकार देगी 10 लाख का इनाम
Also Read : दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए कार्यपालक अभियंता
Also Read : रांची में फिर सक्रिय हुआ बाइकर्स गैंग, एक ही दिन में तीन महिलाओं से लूटी चेन
Also Read : मइयां सम्मान योजना के नाम पर महिला का लगाया चुना, पुलिस कर रही जांच