Patna : बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में अपनी एक नई पहचान बनाई है. महज 35 गेंदों में शतक बनाकर वह सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने उन्हें सम्मानित करते हुए 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का एलान किया है. CM नीतीश कुमार ने फोन पर वैभव को बधाई देते हुए कहा, “आप अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं. सभी बिहारवासियों को आप पर गर्व है.” साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वैभव भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे.
आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024… pic.twitter.com/n3UmiqwTBX
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 29, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में महज 12 वर्ष और 284 दिनों की उम्र में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था. अब 35 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने सभी को चौंका दिया है. इस शानदार उपलब्धि के बाद उनके गांव ताजपुर में खुशी का माहौल है. लोग घरों से बाहर निकल आए और आतिशबाजी शुरू कर दी. नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी और उनकी सफलता की सराहना की. वैभव के बचपन के कोच बृजेश कुमार झा ने इस मौके पर कहा, “आज मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. छह साल की उम्र में वैभव पटेल मैदान पर प्रैक्टिस करने आता था और आज वह IPL में खेल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह बनाएगा.”
Vaibhav’s fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.
End result: 101 runs off 38 balls.
Well played!!pic.twitter.com/MvJLUfpHmn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 28, 2025
वैभव सूर्यवंशी की सफलता न केवल उनके लिए, बल्कि बिहार के लिए भी गर्व की बात है. उनका यह सफर न केवल क्रिकेट की दुनिया में एक नई उम्मीद जगा रहा है, बल्कि यह संदेश भी दे रहा है कि कड़ी मेहनत और प्रतिभा से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.
Also read : KKR vs DC : दिल्ली की पिच पर किस टीम को मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट