Johar Live Desk : IPL 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अब हर मैच जीतना जरूरी हो गया है. इस संघर्ष में उनका अगला मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) से है, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
कोलकाता का पिछला मैच ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ होना था, लेकिन बारिश के कारण वह मुकाबला रद्द हो गया. वहीं, दिल्ली को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेंगी.
दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में संघर्षरत
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 12 अंकों के साथ वे पॉइंट्स टेबल में 4वें स्थान पर हैं और उनका नेट रन रेट +0.482 है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति और भी खराब है. 9 मैचों में महज़ 3 जीत के साथ KKR 7 अंकों पर है और -0.212 के नेट रन रेट के साथ 7वें पायदान पर खिसक गई है.
पिच रिपोर्ट : बल्लेबाजों की बहार
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के चलते यहां रन बनाना आसान रहता है. हालांकि, स्पिन गेंदबाजों को भी इस पिच से थोड़ी मदद मिलती है, खासकर जब पिच थोड़ी धीमी हो जाती है.
अब तक इस मैदान पर कुल 92 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
आकंड़ों पर एक नजर :
- कुल मुकाबले : 92
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत : 44
- बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत : 47
- टॉस जीतकर मैच जीते : 46
- टॉस हारकर मैच जीते : 45
- औसत पहली पारी स्कोर : 167 रन
- सबसे बड़ा टीम स्कोर : 266/7 (SRH vs DC)
- सबसे छोटा स्कोर : 83 रन (DC vs CSK, 2013)
- हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर : 128 रन (क्रिस गेल – 2012, ऋषभ पंत – 2018)
DC vs KKR : हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें केकेआर ने 18 और दिल्ली ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. यानी रिकॉर्ड भले केकेआर के पक्ष में हो, लेकिन दिल्ली की घरेलू परिस्थितियों में कोई भी टीम कमजोर नहीं मानी जा सकती.
यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है. एक ओर दिल्ली वापसी की राह तलाश रही है, वहीं कोलकाता को हर हाल में जीत चाहिए. ऐसे में इस मुकाबले में रोमांच और रणनीतिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी, जिसमें 4K रिजॉल्यूशन और कई भाषा विकल्पों के साथ लाइव आंकड़े भी देखे जा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स (DC) : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन
कोलकाता नाइट राइ़डर्स (KKR) : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रोवमैन पावेल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अंगकृष रघुवंशी.
Also Read : झारखंड में आज से झमाझम बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी