Jamtara( Rajiv jha) : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी घटना की निंदा पूरे देश में हो रही है। इसके साथ ही झारखंड के कई जिलों से संदिग्ध आतंकी कनेक्शन मिलने के बाद राजनीति और भी गर्मा गई है। सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर राज्य सरकार से संथाल परगना के पाकुड़, साहेबगंज सहित पूरे झारखंड के सभी जिलों में संदिग्ध आतंकी कनेक्शन की जांच करने की मांग की है। श्री मिश्रा ने कहा कि जिस तरह रांची और धनबाद में संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है और उनके आतंकी कनेक्शन की बात सामने आ रही है यह झारखंड के लिए बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने राज्य सरकार से और केंद्र सरकार से भी मांग की है कि संथाल परगना के साहेबगंज और पाकुड़ समेत झारखंड के सभी जिलों में ऐसे ही आतंकी कनेक्शन की पूरी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से धर्म पूछ कर निशाना बनाया जा रहा है इससे स्पष्ट होता है कि पूरे देश में हिंदुत्व खतरे में है। राहत की बात यह है कि जब तक केंद्र में भाजपा की सरकार है देश के हिंदुओं पर आंच नहीं आने दिया जाएगा, इसके बावजूद भी देशभर में इस आतंकी कनेक्शन की सघन जांच होनी चाहिए ताकि इसका विस्तार देश के अंदर नहीं हो सके। मुर्शिदाबाद के घटना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के वजह से मुर्शिदाबाद लहू-लुहान हुआ और बंगाल की ममता सरकार उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है जो की कतई भी हिंदू हित में नहीं है।
उन्होंने संथाल परगना के पाकुड़ और साहेबगंज जिले की चर्चा करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रह तो वह दिन दूर नहीं जब साहेबगंज और पाकुड़ जैसे जिले भी मुर्शिदाबाद बन जाएंगे। झारखंड सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और ईमानदारी से इस मुद्दे पर उचित जांच और कार्रवाई भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड के अवाम को सुरक्षित रखने के लिए सभी जिलों में ईमानदारी पूर्वक सघन जांच करने की आवश्यकता है। राज्य सरकार को इस मुद्दे पर उचित निर्णय लेकर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
Also read: रांची में 134 स्कूल वैनों की जांच, सुरक्षा मानकों के पालन का निर्देश