Ranchi : लालपुर चौक स्थित मूनटाउन बार में बीते देर रात जमकर बवाल हुआ है। शराब के नशे में धुत दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। देर रात लालपुर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी और पीसीआर के जवानों के साथ भी धक्का-मुक्की भी हुआ है। फिर मामला बढ़ता देख लालपुर थानेदार रुपेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को घंटों समझाने के बाद सुबह करीब पांच बजे मामला शांत हुआ। इस मामले में पीड़ित माजिद अंसारी नामक व्यक्ति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
इधर, लालपुर थानेदार रुपेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द से गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। सड़क को बाधित करने वाले लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे थे. पूर्व में भी मूनटाउन के खिलाफ कई शिकायते आ चुकी है। उत्पाद विभाग को मूनटाउन के खिलाफ शिकायत की सूचना दी जा चुकी है।
थाना के सामने इनोवा खड़ी कर आवागमन बाधित
बार में मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष् के लोग देर रात लालपुर थाना पहुंचे। थाना परिसर में भी हंगामा करना शुरु कर दिए। पुलिस समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन आक्रोशित लोग हंगामा करते रहे। देखते-देखते लालपुर थाना में लोगों की भीड़ जुटती चली गई। हंगामा करने वालों ने लालपुर थाना के सामने आवागमन को इनोवा गाड़ी खड़ी कर रोक दिया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
मूनटाउन में अक्सर होती है मारपीट की घटना
पुलिस के अनुसार मूनटाउन में अक्सर मारपीट की घटना होती रहती है। मूनटाउन बार पर पूर्व में भी लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज हो चुका है। सूचना है कि एक माह पूर्व झारखंड पुलिस में पदस्थापित एक अधिकारी के अंगरक्षक साथ भी मारपीट की घटना घटित हुई थी। इस मामले में तूल पकड़ता, लेकिन कुछ लोगों की हस्तक्षेप् के बाद मामला शांत हो गया था।
Also Read : 30 दिनों में जेल मैनुअल को कर दिया जाएगा नोटिफाई : वंदना दादेल