Johar Live Desk : समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा पेरेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर किए गए अश्लील सवाल को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था. हालांकि, अब इस मामले में उन्हें बड़ी राहत मिली है. महाराष्ट्र और असम पुलिस ने इस मामले में जांच पूरी कर ली है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को उनका पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया. दोनों राज्यों की पुलिस ने जांच की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी थी, जिसके आधार पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया.
गौरतलब है कि विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ महाराष्ट्र और असम में एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि, जांच पूरी होने पर उन्हें राहत मिली है और अन्य के खिलाफ जांच अभी भी जारी है. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को शर्तों के साथ उनका पॉडकास्ट फिर से प्रसारित करने की अनुमति दी थी, लेकिन कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि कंटेंट में शालीनता और नैतिकता के उच्च मानकों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.
रणवीर ने इस विवाद के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा कर माफी मांगी थी. वीडियो में उन्होंने कहा, “अगर संभव हो तो कृपया अपने दिल में मेरे लिए जगह बनाइए. मुझे एक और मौका दीजिए. मुझे कंटेंट क्रिएशन और पॉडकास्टिंग से प्यार है, और मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे काम करना चाहता हूं.”
Also Read : हम अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं, पर भारत से हमेशा धमकियां मिलती हैं : शाहिद अफरीदी