Gumla : गुमला शहर में दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल कर दिया. यह कार्रवाई गुमला थाना अंतर्गत अरमई क्षेत्र में 27 अप्रैल की रात को की गई. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में तस्लीम अंसारी उर्फ भौरा, जावेद अंसारी और मो. जावेद शामिल हैं. तीनों अपराधी पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. तस्लीम अंसारी उर्फ भौरा वर्ष 2012 में गुमला में रंगदारी मांगने के मामले में जेल गया था.
मिली जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को गुमला के एक व्यवसायी से च्स्थ्प् (अपराधी गिरोह) के नाम पर लेवी की मांग की गई थी, जिसको लेकर गुमला थाना में कांड संख्या 124/25 दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक त्वरित कार्रवाई दल (QRT टीम) का गठन किया गया, जिसने 27 अप्रैल को तीनों अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन पीस 315 बोर की गोली, एक पीस 12 बोर बंदूक की गोली और एक ग्लैमर मोटरसाइकिल (नंबर JH01E-9094) बरामद की है. पुलिस के अनुसार, आरोपी गुमला शहर में फायरिंग कर दहशत फैलाने और फिर व्यापारियों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे थे.
तीनों अपराधियों पर पूर्व में हत्या प्रयास, रंगदारी, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोपों में कई प्राथमिकी दर्ज हैं. तस्लीम अंसारी के विरुद्ध गुमला, नगड़ी और धुर्वा थाना में कुल चार मामले, जावेद अंसारी पर तीन और मो. जावेद पर सात गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. SP ने कहा कि जल्द ही पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
- पु0अ0नि0 शरद कुमार
- पु0अ0नि0 तरूण कुमार
- पु0अ0नि0 जहॉगीर खान
- पु0अ0नि0 राजेन्द्र कुमार
- गुमला थाना सशस्त्र बल एवं QRT Team पु0अधी0 कार्यालय, गुमला.
गुमला पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से शहरवासियों में राहत की भावना है, वहीं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है.
Also Read : धर्म परिवर्तन मामले में सरायकेला पुलिस ले संज्ञान : बाबूलाल