Giridih : गिरिडीह जिले में आज यानी सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार से आ रही एक बेकाबू पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़ी यात्रियों से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना सुबह करीब चार बजे बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे की है.
मिली जानकारी के अनुसार बंगाल से बिहार की ओर जा रही बस नेशनल हाइवे पर खड़ी थी. तभी अचानक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे के कारण वैन के परखच्चे उड़ गए, जबकि बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे. हालांकि जोरदार टक्कर की वजह से बस का पिछला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय बस में कुछ यात्री नींद में थे और अचानक हुई आवाज से वे सहम गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन चालक स्टीयरिंग में हीं फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. क्रेन की मदद से चालक की बॉडी को वाहन से बाहर निकाला गया. घटना के बाद थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने पुष्टि की है कि इस हादसे में वैन ड्राइवर की मौत हो गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Also Read : डोरंडा में रहने वाले तीन पाकिस्तानी नागरिक को भेजा गया दिल्ली, केंद्र सरकार लेगी अब फैसला
Also Read : बिहार म्यूजियम में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू, जानें कितनी है कीमत