Patna : बिहार म्यूजियम ने अपने दर्शकों के लिए नई ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा की शुरुआत की है. अब लोग म्यूजियम के टिकट को एडवांस में ऑनलाइन बुक कर सकेंगे. इस ऑनलाइन सुविधा को शुरू करने के लिए बिहार म्यूजियम ने टेंडर भी जारी किया है. म्यूजियम के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मई महीने में एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा.
म्यूजियम में टिकट की कीमतें भी तय कर दी गई हैं. बड़ों के लिए 100 रुपए और 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 50 रुपए शुल्क रखा गया है. विदेशी दर्शकों के लिए टिकट की कीमत 500 रुपए होगी. वहीं, विद्यार्थी जो ID कार्ड दिखाएंगे, उन्हें 50 रुपए का शुल्क देना होगा. इसके अलावा, स्कूल ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए 25 रुपए का टिकट शुल्क निर्धारित किया गया है. म्यूजियम में फोटोग्राफी के लिए कैमरा लाने पर अतिरिक्त 100 रुपए का शुल्क लिया जाएगा.
म्यूजियम का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, जबकि रेस्टोरेंट सुबह 10:30 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा. म्यूजियम के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘म्यूजियम बिनाले’ का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, इंडोनेशिया, श्रीलंका और अन्य देशों के म्यूजियम प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इस आयोजन के दौरान यहां की दुर्लभ कलाकृतियों की प्रदर्शनी और ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विषयों पर चर्चाएं आयोजित की जाएंगी. यह कदम बिहार म्यूजियम को और भी ज्यादा सुलभ और आकर्षक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.
Also Read : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए कल यहां लगेगा कैंप